● *आरोपी से 10 लिटर महुआ शराब की जब्ती, आरोपी भेजा गया रिमांड पर*…..
रायगढ। आज दिनांक 09.12.2020 को थाना प्रभारी छाल निरीक्षक विवेक पाटले एवं हमराह स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक आर. एस. तिवारी, आरक्षक अमर सिंह चंद्रा एवं हरेंद्र पाल सिंह द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम मुकुंद अर्जुन ढाबा के पास जरकिन में महुआ शराब लेकर खड़े युवक को पकड़ा गया है। युवक ने अपना नाम *मंगलू दास महंत पिता बाबूलाल महंत उम्र 24 वर्ष निवासी बड़े मुड़वारा थाना डबरा जिला जांजगीर चांपा* का होना बताया जिसके पास से 5-5 लीटर क्षमता वाली दो जरकिन में भरी हुई *10 लिटर महुआ शराब कीमती ₹1000* की जप्ती गवाहों के समक्ष की गई है । आरोपी के विरुद्ध थाना छाल में अपराध क्रमांक 190/2020 धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है ।