रायगढ। सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर के निर्देशन पर दिनाँक 26/10/2020 को आबकारी वृत्त रायगढ़ शहर में पंजरी प्लांट निवासी किशोर साहू पिता बोधराम उम्र 44 वर्ष द्वारा अवैध रूप से उड़ीसा प्रान्त की मदिरा विक्रय की शिकायत मिलने पर रायगढ़ शहर प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल के नेतृत्व में छापामार कारवाई में 10 नग हंटर बीयर 6.50बल्क लीटर और 7 नग किंग फिशर बीयर 4.55बल्क लीटर और 10 नग मैक्डावल नंबर 1 कुल 1.80 बल्क लीटर मदिरा कुल 12.85 बल्क लीटर उड़ीसा प्रान्त की विदेशी मदिरा के संज्ञान आधिपत्य में आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 34(2) 59(क) का अजमानतीय अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश कर रिमांड लेकर जेल दाखिला किया गया
आबकारी वृत्त रायगढ़ दक्षिण के ग्राम मचिदा के सनातन भोई और ग्राम टिनमिनी के बोधराम को सार्वजनिक स्थान पर मदिरापान करने पर आबकारी अधिनियम की धारा 36(च) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया
उपरोक्त कारवाई में रायगढ़ शहर प्रभारीआबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल, आबकारी आरक्षक शिवकुमार वैष्णव, जितेश नायक, श्रीकांत, प्रभुवन, वाहन चालक अशोक की टीम शामिल रही
आशीष उप्पल की टीम ने शहर में बिक रही ओडिसा की अवैध शराब पकड़ी
Total Page Visits: 26 - Today Page Visits: 1