बिलासपुर।।देश और जनता की रक्षा में अपना जान कुर्बान करने वालों की याद में आज पूरे देशभर में शहीद दिवस मनाया जा रहा है.. छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में भी अपने शौर्य और पराक्रम से दुश्मनों को धूल चटाकर अपनी जान का बलिदान करने वाले वीर जवानों के परिवारों से पुलिस अधिकारियों ने मुलाकात की और उनकी तकलीफ हो और परेशानियों को नोट डाउन भी किया.. दूसरी सशस्त्र वाहनी बल मैदान में आयोजित सहित कार्यक्रम में संभाग के पुलिस महानिरीक्षक जिले के एसपी समेत समस्त पुलिस कर्मचारी और उनके परिवार वाले मौजूद रहे.. शहीद स्मारक में माल्यार्पण करने के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.. कार्यक्रम के बाद आईजी और एसपी शहीद परिवारों से सौजन्य मुलाकात की साथ ही शहीद के परिजनों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित भी किया.. इसके अलावा शहीद के परिवारों के आने वाली समस्याएं और उनके निराकरण को लेकर पुलिस महानिरीक्षक ने जरूरी आदेश भी दिए..